रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : “महतारी वंदन योजना” की महतारियों को मिलेगी आज पहली किस्त….CM विष्णु देव करेंगे हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ !

रायपुर/( शिखर दर्शन )//महतारी वंदन योजना का आज शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।प्रधानमंत्री दोपहर 2:00 बजे से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को महतारी वंदन योजना के तहत राशि अंतरित की जाएगी । पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी ।

राज्य के 146 विकासखंड जिला मुख्यालय और नगरी निकाय में हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी । कार्यक्रम में मंत्रियों विधायकों सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे ।

हस्तशिल्प और हथकरघा प्रदर्शनी का होगा शुभारंभ….

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम 7:00 बजे 2024 हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे । 10 दिनों तक प्रदर्शनी राजधानी के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी । प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सहित अन्य 14 राज्यों के 120 से ज्यादा दुकानें लगेगी । प्रदर्शनी में 14 राज्यों के विभिन्न शिल्प कलाओं और हथकरघा सामग्री का विशाल संग्रह उपलब्ध रहेगा । आम लोगों के लिए प्रदर्शनी सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुली रहेगी । शुभारंभ में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के अलावा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , मंत्री राम विचार नेताम ,मंत्री केदार कश्यप ,मंत्री दयाल दास बघेल ,मंत्री लखन लाल देवांगन ,मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ,मंत्री ओपी चौधरी ,मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ,मंत्री टक राम वर्मा मौजूद रहेंगे । साथ ही साथ रायपुर सांसद सुनील सोनी ,विधायक पुरंदर मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!