कार और बाइक में हुई आमने-सामने भिड़ंत , बाइक में तुरंत लगी आग… 2 युवकों की मौके पर हुई मौत…
सूरजपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर में एक तेज रफ्तार कार का कर देखने को मिला है । यहां एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को आमने-सामने टक्कर मार दी ।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवकों की तत्काल ही घटना स्थल पर ही मौत हो गई और साथ ही साथ तुरंत ही बाइक में आग लग गई । यह घटना जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात NH 43 पर बाइक सवार दो युवक जा रहे थे । इस दौरान सामने से एक कार आ रही थी दोनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई । इधर घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है । पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटनाकारी कार को जब्त करके जांच में जुट गई है । वहीं कार का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है ।