कल से तालाब में डूबे दिव्यांक बालक का नहीं लगा पता , तालाब में जाल बिछाकर ग्रामीण कर रहे खोजबीन !

कांकेर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला कांकेर के एक गांव में दिव्यांग बालक महाशिवरात्रि के दिन से लापता हो गया है । गांव के तालाब किनारे बच्चे का कपड़ा मिलने के बाद से ग्रामीण यह अनुमान लगा रहे हैं की नहाते हुए बालक गहरे पानी में चला गया होगा । और शायद डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गई हो ।

तालाब किनारे दिव्यांग बालक का कपड़ा मिलने के बाद से ग्रामीण तालाब में ही उसकी खोज कर रहे हैं । लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है । बताया जा रहा है कि पखांजूर विकासखंड के वार्ड नंबर 38 निवासी दीपक बैरागी का दिव्यंक बेटा आकाश बैरागी कल सुबह से ही लापता है । गांव के तालाब किनारे आकाश का कपड़ा मिलने के बाद से ग्रामीण उसके तालाब में डूब जाने की आशंका जताते हुए जाल बिछाकर तालाब में उसे ढूंढ रहे हैं । तालाब में पानी लगभग 14 फीट गहरा होने के कारण बालक नहीं मिला है । कल रात को अंधेरा हो जाने की वजह से खोजबीन बंद कर दिया गया था ।मगर रात को सैकड़ो ग्रामीण तालाब किनारे लाइट लगाकर रात भर सुबह होने का इंतजार कर रहे थे । आज सुबह होते ही फिर से खोजबीन शुरू की गई है । मगर अब तक आकाश का पता नहीं लग पाया है ।

वही पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी अंजर सिंह पैकरा ने बताया कि कांकेर से नगर सेना के गोताखोरों की टीम को जानकारी दिया गया है । कांकेर से गोताखोरों की टीम पखांजूर के लिए रवाना हो गई है । पहुंचते ही गोताखोरों की मदद से दिव्यांग बालक को खोजने का कार्य किया जाएगा ।
