मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश में फिर गरजा बुलडोजर दर्जन भर दुकानों और मकान को किया गया धराशाई न्यायालय के आदेश पर हुई कार्यवाही

उमरिया//( शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश के जिला उमरिया में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्यवाही कर रहा है । प्रदेश में बुलडोजर कार्यवाही जारी है । इसी कड़ी में उमरिया जिले में दुकानों और मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है । कार्यवाही के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और राजस्व की टीम मौजूद है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदिया वार्ड नंबर एक गढ़ी मोहल्ला में बुलडोजर की कार्यवाही की गई है । जहां दर्जन भर दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है ।

न्यायालय के आदेश के बाद जमीन खाली कराई जा रही है । बताया जा रहा है कि शासकीय भूमि पर बने अवैध कब्जे को हटाने के लिए कब्जा धारियों को प्रशासन ने पहले ही चेतावनी और नोटिस देने की प्रक्रिया पूरी कर दी थी । इसके अलावा जिला प्रशासन ने यह कार्यवाही न्यायालय के आदेश अनुसार की है ।