स्पोर्ट्स टीचर ने हॉस्टल के छात्रों से किया मारपीट : छात्र शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट , प्राचार्य हॉस्टल अधीक्षक प्राचार्य और खेल शिक्षक को जारी हुआ नोटिस !
शहडोल/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के शहडोल जिले अंतर्गत ग्राम हारी में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में रहने वाले एक दर्जन से अधिक छात्रों ने खेल शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है । सभी छात्र शहडोल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सहायक आयुक्त से मामले की शिकायत की है । छात्रों की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा हॉस्टल अधीक्षक और खेल शिक्षक को बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई है । विद्यालय के प्राचार्य और हॉस्टल अधीक्षक के साथ खेल शिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ।

शहडोल जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से शिकायत की है कि विद्यालय के खेल शिक्षक युवराज सिंह ने उनके साथ मारपीट की है। छात्रों की शिकायत पर सहायक आयुक्त ने तत्काल हॉस्टल अधीक्षक और स्पोर्ट्स टीचर को बुलाया और जमकर फटकार लगाई । विद्यालय के प्राचार्य अधीक्षक और खेल शिक्षक को नोटिस जारी भी किया गया है । वहीं इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि बच्चों ने हॉस्टल में सुरक्षा के लिए लगाए गय सीसीटीवी कैमरा में तोड़फोड़ की थी , जिसके चलते खेल शिक्षक ने बच्चों से मारपीट की है । फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी ।



