दो गाड़ी कबाड़ जब्त , पुलिस और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्यवाही… साढ़े पांच लाख रुपए का ठोका जुर्माना !
बिलासपुर /(शिखर दर्शन )//बिलासपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ जब्त कर बड़ी कार्यवाही की है । पुलिस ने तांबा से भरे दो ट्रक कबाड़ को जब्त किया है । जानकारी के अनुसार रायपुर से आ रही दो ट्रक औद्योगिक क्षेत्र तिफरा निवासी सुनील रेलवानी की थी । जिसकी जांच के बाद जीएसटी विभाग ने 5 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है । पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम में छापा मार कर 2 लाख 50 हजार रुपए का कबाड़ भी जब्त किया है ।

पुलिस को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र तिफरा, थाना सिरगिट्टी निवासी सुनील रेलवानी तांबा से भरा हुआ कबाड़ दो ट्रक में भरकर रायपुर की ओर से ला रहा है । जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर चकरभाठा थाना क्षेत्र में दोनों ट्रक को रोक कर जांच किया । जिसमें दोनों ट्रक में अलग-अलग बोरियों में करीब 4 टन का वाइंडिंग तार व अनुपयोगी कबाड़ भरा हुआ था । जिसका जीएसटी बिल भी नहीं था , बल्कि कच्चे बिल में परिवहन किया जा रहा था । मामले में धारा 102 की कार्यवाही करते हुए जीएसटी विभाग को सूचना दी गई । जीएसटी विभाग द्वारा जांच के बाद जीएसटी चोरी करना पाया गया । जिस पर सुनील रेलवानी के विरुद्ध 5 लाख 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है ।

इसके बाद पुलिस ने सुनील रेलवाने के औद्योगिक क्षेत्र तिफरा स्थित कबाड़ गोदाम में छापा मारा । जहां पर तांबे और पीतल के बहुत से कबाड़ सामग्री नट बोल्ट स्पेयर पार्ट्स तांबे का वाइंडिंग वायर आदि मिले । जिनका वैध बिल प्रस्तुत नहीं करने पर सभी सामान को जब्त करते हुए धारा 102 के तहत कार्यवाही की गई । और सभी सामान को जब्त कर थाना सिरगिट्टी में रखा गया । गोदाम से जब्त किए गए कबाड़ सामग्री की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है । सुनील रेलवानी से मिले तांबा पीतल के कबाड़ सामग्री के बिल की मांग की गई , बिल प्रस्तुत नहीं करने पर अलग से कार्यवाही की जाएगी ।




