दूल्हा बने महाकाल….हुई सप्तधान्य सेहरा आरती…. महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी भक्तों की जबरदस्त भीड़ !

उज्जैन /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पट सुबह 4:00 बजे खोले गए । सबसे पहले भगवान महाकाल का पवित्र गंगाजल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध ,दही ,घी ,शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया । इसके बाद श्री महाकाल को भस्म चढ़ाई गई ।
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भगवान महाकाल दूल्हा रूप में दर्शन दे रहे हैं । सुबह भगवान महाकाल का सवा मन फूलों से और सप्तधान्य का सहारा सजाया गया । बाबा महाकाल का दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया ।
भगवान महाकाल को स्वर्ण त्रिकुंड ,कुंडल ,चांदी का छत्र ,सप्तधान्य का सेहरा , स्वर्ण मंदिर मुखौटा और नए वस्त्र धारण कराए गए हैं । सुबह 6:00 बजे सेहरा आरती हुई इस दौरान करीब सवा लाख बेलपत्र भी अर्पित किए गए ।
दोपहर 12:00 बजे होगी भस्म आरती :
दोपहर में 12:00 बजे भगवान महाकाल का सेहरा उतारने के रस्म कर वार्षिक भस्म आरती की जाएगी । दोपहर 12:00 से भस्म आरती प्रारंभ होगी । मंदिर प्रशासन इस बार दोपहर की भस्म आरती के दौरान सामान्य श्रद्धालुओं को भी दर्शन करने का अवसर दे रहा है ।



