भाजपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या : सुबह-सुबह वारदात को दिया अंजाम हमलावर मौके से फरार….

भोपाल/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला भिंड में भारतीय जनता पार्टी नेता विनोद जैन (होटल संचालक) के 24 वर्षीय बेटे प्रणाम जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।
अज्ञात बदमाशों ने सुबह-सुबह हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से हज़ार हो गए । हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई है । हत्या से भाजपा नेता के परिवार में गहरा मातम पसर गया है । पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ।

जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने सुबह 5:00 बजे प्रणाम जैन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया । वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं । हत्यारे किस साधन से आए थे । और कौन लोग हैं यह अभी पता नहीं चल पाया है ।गोली लगने के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद प्रणाम जैन को मृत घोषित कर दिया ।

घटना की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा भी अस्पताल पहुंच गए । जिला अस्पताल में तनाव का माहौल है , बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है हत्या को चुनावी और पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है । फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है ।



