डबल मर्डर : दादी और पोती की हत्या , आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार…

दुर्ग/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग अंतर्गत ग्राम गनियारी से दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है । यहां दादी और पोती की हत्या कर दी गई है हत्यारे ने धारदार हथियार से दोनों को मौत के घाट उतार दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है । वहीं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए हैं ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि हत्यारे ने मृतका का पैर और गला बांध दिया था । पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है । सुराग इकठ्ठा करने पुलिस डॉग एक्सपर्ट समेत फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है । एक साथ हुए दो कत्ल की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है ।
बताया जा रहा है कि मृतिका दादी का नाम राजवती साहू है ,और पोती का नाम सविता साहू है । हत्या के वक्त यह दोनों घर में अकेले थे । यह घटना थाना पुलगांव क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 5:00 की बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस मामले को जांच ले कर सभी वैधानिक कार्यवाही के साथ साथ आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस का दावा है की जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा ।



