मध्यप्रदेश
अंगूर से भरा ट्रक पलटा… ग्रामीणों ने लिया लूट

मुरैना /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला मुरैना में अंगूर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । हादसे में चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं ट्रैक में भरा अंगूर को लूट कर ले जाने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई ।मुरैना में नूरबड़ा थाना इलाके के नेशनल हाईवे नंबर 44 पर अंगूर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान की तरफ जाकर पलट गया ।

ट्रक नागपुर से अंगूर लेकर दिल्ली जा रहा था । घटना में चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं ट्रक पलटने के बाद आसपास के ग्रामीणों में ट्रक से अंगूर लूटकर ले जाने की इस कदर अफरा तफरी मची की अंगूर का एक दाना भी नहीं छूट पाया ।