रायपुर संभाग
गला काटकर की गई पुलिस वाले की बीवी की हत्या , पुलिस कॉलोनी की घटना

रायपुर /(शिखर दर्शन)// राजधानी स्थित आमासिवनी पुलिस कॉलोनी में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है । महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है । वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हत्यारा फरार हो गया है । पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ।

मृतक महिला सुकमा में पदस्थ डॉग हैंडलर शिशुपाल सिंह की पत्नी है । जिसकी हत्या कर दी गई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं । और जांच जारी है…