मध्य प्रदेश सवेरा दर्शन : अशोक नगर और भिंड के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मोहन , न्याय यात्रा का आखिरी दिन , बीजेपी के एलईडी प्रचार रथ अभियान की शुरुआत , पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी शुरू , पीएम मोदी महिलाओं से करेंगे बातचीत

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री डॉ मोहन आज अशोक नगर एवं भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे भिंड पहुंचेंगे यहां से प्रदेश के 80 लाख किसानों को सिंगल क्लिक के जरिए 1 हजार 816 करोड़ रुपए की सम्मान निधि अंतरित करेंगे । 25 लाख किसानों को फसल बीमा के 755 करोड़ रुपए भी अंतरित करेंगे । वहीं 194 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे । साथ ही साथ जनसभा और रोड शो को संबोधित भी करेंगे ।

MP में कांग्रेस की “न्याय यात्रा” का आखिरी दिन
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” का आज आखिरी दिन है ।राहुल गांधी आज बड़नगर में रोड शो करेंगे साथ ही बदनावर सैलाना और रतलाम में सभा भी करेंगे । रतलाम की सभा के बाद राहुल की यात्रा राजस्थान पहुंचेगी ।
BJP ka एलईडी प्रचार रथ अभियान :
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का आक्रामक प्रचार अभियान शुरू होगा । सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए एलईडी प्रचार रथ रवाना होंगे । आज सुबह 9:15 बजे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । एलईडी रथ के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां का प्रचार प्रसार किया जाएगा । रथ में रखी सुझाव पेटी से भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगेगी । पूरे देश से एक करोड़ लोगों से सुझाव का लक्ष्य रखा गया है ।

आज से 5वी , 8वी बोर्ड परीक्षा होगी शुरू :
मध्य प्रदेश में पांचवी आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू होगी । आज पहले दिन हिंदी और इंग्लिश का पेपर होगा ।सुबह 9:00 बजे से 11:30 तक परीक्षाएं संपन्न होगी । देश भर में 11 हजार 986 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । दोनों परीक्षाओं में करीब 26 लाख 66 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे सरकारी स्कूल के 1 लाख 14 हजार 956 और निजी स्कूल के 25 लाख 51 हजार 818 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है ।

पीएम मोदी महिलाओं से करेंगे बातचीत :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर की महिलाओं से बातचीत करेंगे । PM ऑनलाइन “नारी शक्ति संवाद” कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । स्व सहायता समूह , एनजीओ और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे । प्रधानमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के 870 जगह पर महिलाएं जुड़ेंगी। मुख्यमंत्री मोहन भिंड से , और प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री भोपाल से कार्यक्रम में शामिल होंगे । आज मध्य प्रदेश की 15 लाख महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को सुनेंगे ।