मध्य प्रदेश सवेरा दर्शन : मोहन कैबिनेट की बैठक , मुख्यमंत्री करेंगे रामलला के दर्शन , राहुल गांधी की न्याय यात्रा का MP में आज तीसरा दिन

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज सुबह कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे । इसके बाद 11:40 बजे मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ एयरपोर्ट जाएंगे । यहां से वे अयोध्या के लिए रवाना होंगे । दोपहर 1:55 बजे अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला के दर्शन करेंगे । मंत्री पार्षद के सदस्य उनके साथ रहेंगे। इसके बाद शाम 6:25 बजे मंत्री पार्षद के सदस्यों के साथ अयोध्या से भोपाल वापस लौटेंगे ।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का तीसरा दिन
राहुल गांधी की न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में आज तीसरा दिन है । राहुल गांधी सुबह 8:45 बजे हेलीकॉप्टर से शिवपुरी पहुंचेंगे । सुबह 9:00 बजे न्याय यात्रा में शामिल होंगे यात्रा के तहत रोड शो होगा । सुबह 10:15 बजे गुना पहुंचेंगे । सुबह 10:30 बजे गुना के हनुमान चौराहा से यात्रा शुरू होगी । दोपहर 12:00 बजे नया बस स्टैंड राघवगढ़ में जनता को संबोधित करेंगे । दोपहर 2:30 बजे बीनागंज से यात्रा फिर शुरू होगी । दोपहर 3:45 बजे पीपल चौराहा ब्यावर में संबोधन होगा । दोपहर 4:45 बजे भाटखेड़ी में किसानों से मुलाकात और बातचीत करेंगे । राहुल गांधी पेट्रोल पंप भाटखेड़ी के पास रात्रि विश्राम करेंगे ।