रेलवे लाइन के किनारे महिला हुई ट्रेन हादसे का शिकार , आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना , महिला की नहीं हो पाई पहचान !

सतना /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला सतना के शहर से लगे नजीराबाद क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन के हादसे का शिकार हो गई
महिला बेहोशी की हालत में रेल पटरी के किनारे पड़ी हुई नजर आई । स्थानीय लोगों के द्वारा समीप से जाकर देखने पर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि महिला किसी यात्री ट्रेन से गिर गई होगी ।और हादसे का शिकार हुई होगी । फिलहाल लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला की जांच पड़ताल और उपचार की व्यवस्था में लग गई है । समाचार लिखे जाने तक रेल पटरी किनारे मूर्छित अवस्था में मिली महिला की पहचान नहीं हो पाई है । फिलहाल पुलिस उसे अस्पताल भेजने की व्यवस्था की है ।


मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि महिला इस वक्त जीवित है या नहीं कुछ भी कहा नहीं जा सकता । इस बात की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की जाएगी ।परंतु रेल पटरी किनारे पड़ी हुई महिला के शरीर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: वह किसी यात्री गाड़ी में सफर कर रही होगी और अचानक ही दरवाजे से बाहर गिर गई हो । फिलहाल पुलिस को डॉक्टरी जांच का इंतजार है । समाचार लिखे जाने तक “शिखर दर्शन” को उक्त महिला की पहचान एवं उसकी शारीरिक व मानसिक वर्तमान स्थिति संबंधी अधिकृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है ।
