मध्यप्रदेश
पूर्व राज्यपाल का निधन : 83 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस , राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है । बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे । उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में मातम पसर गया है । राजनैतिक लोगो ने कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
जानकारी हो की 24 अप्रैल 1941 को भोपाल में जन्मे अजीज कुरैशी उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश एवं मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं । सन 2014 में एक महीने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) भी नियुक्त किया गया था ।

अजीज कुरैशी को 24 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था । अजीज कुरैशी सन 1973 में मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं ।