लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द हो सकती है जारी…. दिल्ली से लौटकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कही यह बात…

रायपुर /(शिखर दर्शन)// लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द ही जारी हो सकती है । यह बात दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद रायपुर लौटते ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कही ।

दिल्ली दौरे से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव , विजय शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव राजधानी लौट गए हैं । बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जो नाम सामने आए हैं उनका संकलन किया गया है । प्रत्येक लोकसभा में दावेदारों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा गया है । चुनाव नजदीक है इसलिए संसदीय बोर्ड के नेताओं के निर्णय के बाद जल्दी सूची जारी की जाएगी ।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सूची जारी होने को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कभी भी प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। योग्य और जीतने वाले उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा । छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीट भाजपा की झोली में आने का दावा छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव किया है ।