सड़क दुर्घटना : बेकाबू हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार दो को कुचला , हुई मौत , वाहन छोड़ भागा ड्राइवर…

गरियाबंद /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद में फिर एक बार बेलगाम तेज रफ्तार हाइवा से दो व्यक्तियों के कुचल देने का मामला सामने आया है । बीती रात एक तेज रफ्तार हाइवा ने गोहरापदर के पहले बरबहली मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया । हादसा नेशनल हाईवे नंबर 130 में हुआ है । आमने-सामने की सीधी टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार बालकृष्ण दौरा और प्रकाश यादव की हाइवा से कुचल जाने और घसीट जाने की वजह से मौत हो गई ।

देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि घटना रात 11:00 से 12:00 की बीच की है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है । इधर हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया है ।
थाना प्रभारी ने बताया की टक्कर के बाद बाइक हाइवा के चेचिस में जा फंसी जिसके कारण घटनास्थल से 50 मीटर दूरी पर वाहन को रोक कर चालक फरार हो गया । और दोनों मोटरसाइकिल सवार हाइवा के नीचे कुचलकर उनकी मृत्यु हो गई ।