मध्य प्रदेश सवेरा दर्शन : उज्जैन में आज से दो दिवसीय इंडस्ट्री कांक्लेव , उज्जैन के विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री , लाडली बहनों को आज मिलेगी बड़ी सौगात !

भोपाल /(शिखर दर्शन )//मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में दो दिवसीय रिजिनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे । इस दौरान भोपाल इंदौर उज्जैन सहित 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम होगा । इन 56 प्रोजेक्ट में से 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आने का अनुमान है । लगभग 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलने की संभावना बन रही है ।

उज्जैन के विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे डॉ. मोहन
उज्जैन में विक्रमोत्सव क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन उज्जैनी विक्रम व्यापार मेले का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुभारंभ करेंगे विक्रमित्सव महाकुंभ सिंहस्थ के बाद उज्जैन में देश का सबसे बड़ा भव्य और अनूठा कार्यक्रम होगा । 1 मार्च से 9 अप्रैल तक के बीच लगातार 40 दिन लोगों को कला एवं संस्कृति व्यापार एवं उद्योग रोजगार उन्नयन सहित विक्रम उत्सव को देखने का अवसर मिलेगा ।

मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को आज डॉ. मोहन देंगे सौगात
मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है । मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एक क्लिक में आज बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि प्रति लाडली बहन के हिसाब से खाते में डालेंगे । जानकारी हो की 10 तारीख को यह राशि डलती है , परंतु त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है। उज्जैन के कालिदास अकादमी में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा ।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

सुबह 9:20 बजे नई दिल्ली से उज्जैन आएंगे ।
10:30 बजे कालिदास अकादमी बहिरंग में स्थानीय कार्यक्रम ।
__रिजिनल इंडस्ट्री कांक्लेव 2024 में शामिल होंगे ।
__उज्जैन के विक्रम व्यापार मेला का शुभारंभ ।
___लाडली बहन योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सिंगल क्लिक से हित लाभ करेंगे अंतरित ।
___दोपहर 12:00 शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में रिजिनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम ।
___शाम 7:00 बजे दशहरा मैदान में उज्जैन के विक्रम व्यापार मेला का भ्रमण ।
___शाम 7:35 बजे कालिदास अकादमी में विक्रम सांस्कृतिक पर्व (विक्रमोत्सव) का कार्यक्रम ।
___रात्रि 8:15 बजे जंतर मंतर उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि कुछ देर विश्राम के बाद भोपाल रवाना ।
