रायपुर शहर के इस अस्पताल में मोबाइल फोन पर लगी रोक , पकड़े गए तो होगी कार्यवाही

रायपुर /(शिखर दर्शन )//राजधानी के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल में नर्सों के वीडियो मामले के बाद अस्पताल प्रबंधन सतर्क और सख्त हो गया है । अब सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ड्यूटी करने वाली नर्सें वार्ड के भीतर भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगी । इसके साथ ही अब अस्पताल परिसर में वीडियो और फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है । पिछले दिनों रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 3 नर्सों के द्वारा ऑपरेशन थिएटर में वीडियो और रील बनाने का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ऐसी घटना दोबारा नहीं हो इसलिए नियम बनाकर एक्शन ले रहा है ।

अस्पताल प्रबंधन ने डीकेएस अस्पताल में काम करने वाली तीन नर्सों के वीडियो वायरल होने के बाद सबसे पहले तीनों को नौकरी से निकलते हुए कड़ी कार्यवाही की है । तीनों नर्स अस्पताल में दैनिक वेतन भत्ते पर कार्य कर रही थी । अब अस्पताल प्रबंधन ड्यूटी के दौरान मोबाइल के उपयोग पर सख्ती बरतने की तैयारी में जुट गया है । इस मामले को लेकर अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर शिप्रा शर्मा ने कहा है कि मोबाइल का अनावश्यक उपयोग करने के लिए सख्त नियम बनाया गया है । और इसका आदेश भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा । जिससे कि आने वाले दिनों में इस तरह की गतिविधियां दोबारा ना हो सके ।
खबर तो यह भी है कि DKS प्रबंधन बहुत जल्द ही अस्पताल परिसर के अंदर भी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है । इस प्रतिबंध के साथ ड्यूटी पर तैनात सभी गार्ड भी अब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे अब यह नियम अस्पताल के सभी प्रबंध पर भी लागू किया जा सकता है । कहा जा रहा है कि सिर्फ इमरजेंसी पर ही मोबाइल का उपयोग किया जा सकेगा । ड्यूटी के दौरान बेवजह मोबाइल का इस्तेमाल अब वर्जित किया जा सकता है ।