मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश में हुआ भीषण सड़क हादसा : बेलगाम पिकअप पलटा , 14 लोगों की मौके पर मौत , 20 घायल !

डिंडोरी//( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ की सीमा के नजदीक पढ़ने वाले मध्य प्रदेश स्थित डिंडोरी में एक तेज रफ्तार पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं । यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बडझर घाट में देर रात हुआ है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार सभी लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने शाहपूरा थाना इलाके के अमाहीदेवरी गांव से मसूरघुघरी थाना इलाके के क्षेत्र में गए थे वापसी पर बडझर घाट उतारते समय उनकी पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई जिसके कारण यह बड़ी दुर्घटना हुई ।