रायपुर संभाग

CG : घर के बाहर बैठने से मना करने पर घर में लगा दिया आग …. दो लोगों की जलकर मौत , पुलिस की मेहनत रंग लाई…. दो आरोपी गिरफ्तार ,

बलौदाबाजार /(शिखर दर्शन)// सिटी कोतवाली पुलिस ने बलौदाबाजार भैंसापसार अग्निकांड का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने घर में आग लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी आदतन शरारती और उपद्रवी बदमाश हैं । आरोपियों ने मकान मालिक के द्वारा झोपड़ी में लगे कपड़े को फाड़ने और वहां बैठ कर हुल्लड़ करने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया था ।

जानकारी हो की 24 , 25 फरवरी की दरमियानी रात आरोपियों ने घर में आग लगाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था । इस जघन्य हत्याकांड में दो लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग जलने से गंभीर रूप से घायल हुए थे । आरोपियों तक पहुंचने और उनकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया था । जिसके फलस्वरूप पुलिस की मेहनत रंग लाई और कानून के हाथ आरोपियों तक आखिरकार पहुंच ही गए ।

आगजनी में इनकी हुई थी मौत :

1. सोनू साहू पिता संतोष साहू (उम्र 28) वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा , जिला बलौदाबाजार ।

2. कमला साहू पति संतोष साहू (उम्र 60) वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसपसरा , जिला बलोदा बाजार ।

गिरफ्तार आरोपीगण :

1. करण बघेल उर्फ भूखऊ पिता उमेंदी  बघेल उम्र (23 वर्ष) निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा , जिला बलोदा बाजार ।

2 . दौलत सोनवानी पिता आनंद सोनवानी (उम्र 26 वर्ष) निवासी दशरमा रोड भैंसापसार ,जिला बलौदाबाजार ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!