बिलासपुर संभाग
राजस्व विभाग के कर्मचारियों का हुआ तबादला , कलेक्टर ने राजस्व मामलों के निराकरण में पारदर्शिता लाने किया इधर से उधर !

बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// जिला कलेक्टर अवनीश शरण में राजस्व विभाग के वर्ग 2 और वर्ग 3 के कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है । लंबे समय से तहसील और अनुभागीय कार्यालय में जमे इन कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है । इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्व मामलों के निराकरण में निश्चित रूप से बदलाव और सुधार आने की संभावना है ।

