छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : विधानसभा बजट सत्र का 16वां दिन , कांग्रेस करेगी “पंचायत चलो वार्ड चलो” कार्यक्रम की शुरुआत

रायपुर//( शिखर दर्शन )// छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है । सदन में आज जंगल सफारी में चौसिंगा हिरन की मौत का मामला गूंजेगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ध्यान आकर्षण के माध्यम से इस मुद्दे को उठाएंगे । वहीं अजय चंद्राकर लापता लोगों की संख्या में वृद्धि का मामला विधानसभा में उठाएंगे । इसके अलावा आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी विनियोग विधेयक पेश करेंगे । उपमुख्यमंत्री अरुण साव सिविल न्यायालय संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेंगे । साथ ही सदन में विभिन्न मामलो की प्रस्तुति भी होगी ।

कांग्रेस चलाएगी “पंचायत चलो वार्ड चलो” अभियान :
कांग्रेस आज “पंचायत चलो वार्ड चलो” अभियान की शुरुआत करेगी जो आम जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को बताएंगे । कांग्रेस आज मुख्य आठ बिंदुओं को लेकर हर वार्ड में पहुंचेगी । कार्यक्रम का पूरा लक्ष्य युवा , महिला और किसानों पर केंद्रित रहेगा “रोजगार दो न्याय दो” महाअभियान के अंतर्गत युवा कांग्रेस की ओर से ये अभियान चलाया जाएगा ।
राशन कार्ड अपडेट करने की तिथि बढ़ी :
राशन कार्ड अपडेट करवाने की अंतिम तारीख में बदलाव किया गया है । अब 15 मार्च तक राशन कार्ड का नवीनीकरण कर पाएंगे । इसके लिए मोबाइल ऐप से भी आवेदन कर सकते हैं 25 फरवरी को राशन कार्ड के नवीनीकरण की अंतिम तिथि थी जो की सरकार ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं । जो अब 15 मार्च तक निर्धारित की गई है और इस 15 मार्च की तारीख तक राशन कार्ड अपडेट करने का काम होगा ।
