आकस्मिक ग्स्त : 500 जवानों को लेकर सड़क पर उतरे कमिश्नर , 429 बदमाशों की तलाशी , 214 पर हुई वैधानिक कार्यवाही

इंदौर /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बाणगंगा थाने क्षेत्र में हुई डकैती और कनाडिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी के बाद अब पुलिस सड़कों पर उतर गई है ।
इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता खुद 500 जवानों के साथ सड़कों पर नजर आए । देर रात आकस्मिक पुलिस गस्त और चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें 429 बदमाशों की रेंडम चेकिंग की गई । साथ ही 214 बदमाशों पर विधिवत कार्यवाही की गई है ।

इस पूरी कार्यवाही में राजधानी भोपाल के खजूरी खाने के 3000 के इनामी बदमाश को भी इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही स्थाई वारंटी गिरफ्तारी और जमानती वारंट भी पुलिस ने शामिल करवाए हैं । दरअसल पिछले लंबे समय से इंदौर पुलिस सड़कों में नजर नहीं आ रही थी । जिसके कारण अपराधी लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे थे ।

जानकारी के अनुसार ऑयल डिपो मैनेजर के घर में चार नकाप पोश बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था । पूरी डकैती की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । इसके बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधियों की तलाश में जुट गई । लेकिन 72 घंटे बाद भी खाकी के हाथ खाली ही हैं। मैनेजर की होंडा सिटी कार आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झाबुआ में छोड़कर फरार हो गए । पुलिस अब आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।