मध्यप्रदेश
शिक्षिका की हत्या : घर में बिस्तर पर मिली लाश ,दोनों हाथ थे बंधे हुए

धार/( शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश के जिला धार से एक स्कूली शिक्षिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है । यहां एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाली महिला शिक्षिका की बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। महिला का शव उसके अपने ही घर पर बिस्तर में पड़ी हुई मिली । हैरानी की बात यह है कि महिला शिक्षिका के हाथ बंधे हुए थे ।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला श्री कृष्णा कॉलोनी का है रविवार रात को घर में ही उसकी लाश मिली है । गले के पास धारदार हथियार से हमले के निशान हैं । हाथ भी बढ़े हुए थे । सूचना पर कोतवाली पुलिस एसपी मनोज कुमार सिंह और सीएसपी मौके पर पहुंचे मृतिका का की पहचान आरती पति रवि मकवाना के रूप में हुई है । फिलहाल पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है ।
