रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : PM मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे करोड़ो के विकास की सौगात , बजट सत्र का आज 15वा दिन

रायपुर /(शिखर दर्शन)// प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात सौंपेंगे । प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ में लगभग 27 सौ करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास करेंगे । इसके अलावा 83 ओवर ब्रिज एवं रोड तथा अंडर ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे ।दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी इन कार्यक्रमों मैं शामिल होंगे । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में पुनःविकसित किया जा रहे 17 स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा ।

जिसमें कोरबा ,रायगढ़ ,राजनांदगांव सरोना , भिलाई नगर ,भिलाई , डोंगरगढ़ बिल्हा ,निपानिया ,भाटापारा , हथबंद , , बैकुंठपुररोड ,अंबिकापुर ,उसलापुर ,   पेंड्रारोड ,जांजगीरनैला ,चंपाबाराद्वार , भानू प्रतापपुर  , और मंदिरहसौद  स्टेशन शामिल है ।

विधानसभा सत्र का आज 15वा दिन :

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024 का आज 15वा दिन है सत्र में आज हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं । आज सदन में प्रश्न कल के दौरान मंत्री अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे । मुख्यमंत्री विष्णु देव और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पत्रों को पटल पर रखेंगे । विधायक बालेश्वर साहू सीजी एमएससी द्वारा दवा वितरण में अनियमितता किए जाने की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे । वहीं विधायक प्रबोध मिंज जिला सूरजपुर थाना लखनपुर में स्टार लाइट ग्रेट 36 लिमिटेड द्वारा एनर्जी स्टोरेज की स्थापना के लिए सर्वेक्षण कार्य बंद नहीं किए जाने की ओर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे । वित्तीय वर्ष 2023 ,24 की अनुदान मांगों पर आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विभागों पर चर्चा होगी ।वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2024 की पुनर्स्थापना करेंगे ।

सिरपुर महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव :

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे । महोत्सव में पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है । सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड कलाकार अभिजीत सावंत प्रस्तुति देंगे । शाम 6:00 बजे तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बसना की कर्मा नृत्य दल के द्वारा “करमा नृत्य” भी किया प्रस्तुत जाएगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!