रायपुर संभाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी करोड़ों की सौगात , परियोजनाओं का किया वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण !

रायपुर /(शिखर दर्शन)// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए । उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को बटन दबाकर 34427 करोड रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी है । इसमें 18897 करोड रुपए की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 15530 करोड रुपए की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव ,”पर्यटन ,संस्कृति एवं स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल” , कृषि मंत्री राम विचार नेताम और साथ में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए । इस अवसर पर विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए और उनके हितग्राही भी उपस्थित रहे ।

   विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह कार्यक्रम रायपुर पश्चिम विधानसभा में सीएसईबी ग्राउंड ,रायपुर दक्षिण विधानसभा में बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर ,रायपुर ग्रामीण विधानसभा में ज्ञान प्रकाश स्कूल बिरगांव ,अभनपुर विधानसभा में अग्रवाल भवन में आरंग विधानसभा में हाई स्कूल पारागांव तथा धरसीवा विधानसभा में हाई स्कूल कुरूद सिलियरी में संपन्न हुआ ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button