छात्रों के बीच खूनी संघर्ष : वरिष्ठ ने कनिष्ठ को पीटा , एक छात्र की आंख में लगी गंभीर चोट , देर रात तक होता रहा हंगामा !

भोपाल/( शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश के इंदौर में कॉलेज छात्र आपस में भिड़ गए ।चाय की दुकान पर डे स्कॉलर और हॉस्टल के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया । सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी । इस घटना में एक छात्र की आंख में गंभीर चोट आई है । देर रात तक बवाल जारी था । वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख छात्र भाग निकले । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

दरअसल इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित SGSITS कॉलेज के सेकंड ईयर और 4th ईयर के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हो गया । जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तब पुलिस मौके पर पहुंच गई , पुलिस के सामने ही छात्रों ने एक दूसरे पर पथराव किया है ।
जानकारी के मुताबिक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र प्रियांशु राठौर का सीनियर विकास से किसी बात को लेकर विवाद हो गया । यही विवाद 3 दिन पहले भी हुआ था जिसके बाद दोनों पक्षों के विद्यार्थियों ने समझौता भी करवाया था । बावजूद इसके कल रात को विवाद ने बड़ा रूप ले लिया । आरोप है कि प्रियांशु की आंख पर बीयर की बोतल मारी गई है जिससे गंभीर चोट आई है ।

इसके बाद सीनियर जूनियर आमने-सामने हो गए । दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त पत्थर बाजी हुई । इस पत्थरबाजी की वजह से मालवा मिल की सड़क पर अफरा तफरी भी मच गई थी । जब पूरे मामले की खबर लगी तो पुलिस हॉस्टल पहुंच गई जहां पुलिस से छात्रों का सामना सामना भी हुआ । इसी दौरान एक पक्ष के छात्र थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।




