रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : “राजिम कुंभ कल्प” की होगी शुरुआत , लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की होगी चर्चा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को देंगे सौगात , सिरपुर महोत्सव का होगा आगाज !

रायपुर /(शिखर दर्शन)// आज से राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत होने जा रही है , इसमें 3 मार्च से 8 मार्च तक संत समागम होगा । जिसमें शंकराचार्य समेत देश के बड़े-बड़े साधु संत छत्तीसगढ़ आएंगे । प्रदेश में 18 साल पहले से लगातार राजिम कुंभ मेले का आयोजन होता आ रहा है । पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने इसका नाम बदलकर “माघी पुन्नी मेला” कर दिया था । जिसे अब फिर से “राजिम कुंभ” कर दिया गया है । राजिम का इतिहास श्री राम के वनवास काल से जुड़ा हुआ है , राजिम कुंभ का समापन 8 मार्च महाशिवरात्रि के दिन होगा ।

लोकसभा प्रत्याशियों का नाम :

भाजपा आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची पर विचार विमर्श होगा । छत्तीसगढ़ की पांच लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी इसमें तय होंगे । प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में शामिल होने की होंगे । प्रत्याशी चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हर राज्यों में सर्वे करवाया है । बैठक में शामिल होने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री अरुण साव ,विजय शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी दिल्ली रवाना होने वाले है ।

नरेंद्र मोदी की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं । आज से “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़” संकल्प यात्रा की शुरुआत भी होगी । इस अवसर पर प्रधानमंत्री 34427 करोड़ के 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । 18897 करोड़ की 9 और 15530 करोड़ की परियोजनाओं पर कार्य होगा । रायपुर के “बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम” में दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल संवाद भी करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे और पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे । साथ ही सांसद सुनील सोनी समेत बीजेपी के कई विधायक और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे । रायपुर जिले के कई स्थानों पर “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़” संकल्प यात्रा के कार्यक्रम होंगे । छत्तीसगढ़ में कोयला ,नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा ,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग ,ऊर्जा ,रेल मंत्रालय की परियोजनाओं की शुरुआत होगी । रायगढ़ ,राजनांदगांव ,अंबिकापुर ,दुर्ग ,   भिलाई और बिलासपुर जिले में परियोजनाएं प्रारंभ होगी ।

सिरपुर महोत्सव की शुरुआत :

आज से सिरपुर महोत्सव की भी शुरुआत होने जा रही है । छत्तीसगढ़ के प्राचीनतम शहरों में से एक है “महासमुंद जिला” में स्थित सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है जो कि इस वर्ष 24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान सिरपुर में विशेष उत्सव होगा , गंगा आरती के तर्ज पर महानदी की आरती होगी । तीनों दिन ख्याति प्राप्त स्थानी कलाकारों का कार्यक्रम होगा । दोपहर 3:30 बजे से रात 10:00 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है । इस बार सिरपुर महोत्सव में पहली बार स्नान कुंड बनाया गया है । जिला प्रशासन की ओर से उत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गई है । इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत , छालीहुड गायक सुनील सोनी और बाल कलाकार आरू साहू भी इस कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति देंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button