बिलासपुर संभाग

कोयला खदान हादसा : घायल की इलाज के दौरान मौत , अभी भी तीन फंसे , बचाओ और राहत कार्य जारी …

कोरबा /(शिखर दर्शन )//एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में हुए हादसे को लेकर नया अपडेट आया है । हादसे में घायल लक्ष्मण मरकाम की इलाज के दौरान मौत हो गई है । खदान में कोयला निकालते समय मिट्टी धसकने से पांच लोग दब गए थे जिसमें दो घायल लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । और एक को मामूली चोट आई थी ।

    जानकारी हो कि छत्तीसगढ़ की कोयला खदान में इस हादसे के बाद से हड़कंप मच गया था । सूचना पर पहुंचे कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने गुरुवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी । पांच दबे हुए में से तीन लोगों का बचाव अभियान जारी है । वहीं जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है ।

      घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुआभोडी गांव की है जिसमें बह्मनी कोना के रहने वाले पांच लोग साइकिल से कोयला चोरी करने गए थे । इस बीच अचानक मिट्टी धसकने से पांच लोग उसमें दब गए , जिसमें से अमित सरुता 17 वर्ष बाल बाल बच गया , लक्ष्मण मरकाम को कमर में चोट आई थी जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया था । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । अभी भी तीन ग्रामीण खदान में फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!