सदन में गुंजा हत्या का मामला : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायकों ने उठाया आदिवासियों की मौत का मामला , सदन में हुआ हंगामा , पंडरिया विधायक पर अपराधियों के संरक्षण का लगा आरोप !


रायपुर /(शिखर दर्शन )//कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कुकदर ब्लाक के नागडबरा में तीन बैगा आदिवासियों की मौत का मामला विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में उठाया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,विधायक अनिला भेड़िया ,विक्रम मांडवी ,देवेंद्र यादव ,सावित्री मंडावी ने बैगा जनजाति के स्थगन प्रस्ताव लाया । कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा की मांग की ।
जानकारी हो कि बैगा जनजाति के तीन लोगों की मौत पर काम रोको प्रस्ताव के जरिए चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा कर नेताओं का कहना है कि पुलिस की जांच में बैगा जनजाति के तीनों लोगों की हत्या का खुलासा हुआ है । एक नाबालिक सहित कुल तीन लोगों की हत्या हुई थी । पंडरिया के नागडबरा में डेढ़ माह पहले तीन लोगों की मौत हुई थी । पहले ही नजर में आग जानी से मौत का मामला दर्ज किया गया था । कांग्रेस ने आरोप लगाया है की जमीन हड़पने की वजह से हत्या की गई है । वहीं सदन में आदिवासियों की मौत को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारे बाजी की कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने इस मामले में पंडरिया विधायक पर अपराधियों के संरक्षण का आरोप लगाया है । इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ । जिसके बाद 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है ।
