रायपुर संभाग
रायपुर निगम बजट 2024 : बजट पेश करने से पहले महापौर एजाज ढेबर ने काली मंदिर में ठेका मत्था
रायपुर /(शिखर दर्शन)// रायपुर नगर निगम में बजट पेश करने से पहले कार्रवाई शुरू हो गई है प्रश्नकाल के साथ सामान्य सभा की बैठक हो रही है । बजट पेश करने से पहले महापौर एजाज ढेबर बजट का पिटारा लेकर आकाशवाणी स्थित काली मंदिर पहुंचे और माथा टेक कर आशीर्वाद लिया । सामान्य सभा में मेयर इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे ।

सूत्रों के मुताबिक यह लगभग 1850 करोड़ रुपए का बजट होगा । पिछली बार के मुकाबले इस बार का बजट करीब 250 करोड़ रुपए अधिक का होगा । बताया जा रहा है कि करीब 50 लख रुपए फायदे का बजट इस बार पेश किया जाएगा । वहीं पिछली बार के मुकाबले इस बार राजस्व बढ़ाने के लिए 358 करोड रुपए का लक्ष्य रखा गया है ।