छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर ….. अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत !
कोरबा /( शिखर दर्शन //छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में आज एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया । जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई , और अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया ।
इस भीषण दुर्घटना में बालको हाउसिंग बोर्ड निवासी शब्बीर खान की मौत हो गई है । पूरी घटना दर्री थाना अंतर्गत डैम के ऊपर की बताई जा रही है । घटना के बाद 112 के माध्यम से मृतक को जिला मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया । जहां शव का पंचनामा किया जाएगा । पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है ।