बस्तर संभाग
नक्सली मुठभेड़ : जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ , कई माओवादी घायल ,भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जप्त !

दंतेवाड़ा /(शिखर दर्शन)// दंतेवाड़ा बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र पीडीया हितवार के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है ।कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है ।साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जप्त करने का दावा पुलिस कर रही है ।दुर्गम इलाका होने के चलते अधिकारियों के पास अभी स्पष्ट और विस्तृत जानकारी नहीं आ पाई है ।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों से मुठभेड़ हुई है ।माओवादियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया गया है । नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली विस्फोटक सामग्री भारी मात्रा में जप्त की गई है , और माओवादियों के घायल होने की सूचना है । बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के फोर्स की संयुक्त कार्रवाई है । फोर्स के नेटवर्क में आने के बाद मुठभेड़ की सही स्थिति की जानकारी मिल पाएगी ।