रायपुर संभाग
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की सेहत में सुधार :

रायपुर /(शिखर दर्शन)// विधानसभा में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के सीने में दर्द उठने के कारण उन्हें एमएमआई अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था । जहां डाक्टरों ने सीने में दर्द की वजह से माइनर हार्ट अटैक आना बताया था । हालांकि अब पहले से हालात बेहतर बताए जा रहे है । डॉक्टरों ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं । डॉक्टरों की निगरानी में लखमा जी का उपचार जारी है , और डॉक्टर के अनुसार पहले से स्थिति नियंत्रण में है ।