छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : विष्णु देव का 60वा जन्मदिन… बच्चों के साथ मनाएंगे जश्न , रायपुर निगम का बजट होगा पेश , रेलव द्वारा की गई 14 ट्रेनें रद्द !

रायपुर /(शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर प्रवास पर रहेंगे ।अपने 60वें जन्मदिन के अवसर पर गृह निवास बगिया के कार्यक्रम में 11:00 बजे पहुंचेंगे 11:05 बजे शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम के भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे । जहां वे स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे ।साथ ही स्कूली बच्चों को भोजन भी कराएंगे । 11:40 बजे से 3:55 बजे तक अपने बगिया निवास पर अपने जन्मोत्सव के उपलक्ष में सत्यनारायण कथा सुनेंगे ।शाम 4:00 बजे बगिया से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
रायपुर निगम का बजट होगा आज पेश :
छत्तीसगढ़ राज्य का बजट पेश होने के बाद अब महापौर एजाज ढेबर आज राजधानी का बजट नगर निगम में पेश करेंगे । एजाज ढेबर के कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा । नगर निगम का अनुमानित बजट 1800 करोड़ है , राजस्व वसूली के लिए 358 करोड़ का टारगेट रखा गया है । मच्छर मुक्त शहर के लिए केंद्रीय कृत प्रणाली लाने की तैयारी है। यह बजट पिछली वित्तीय वर्ष की तुलना में 325 करोड़ से अधिक का हो सकता है।
रेलवे ने रद्द की 14 ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी है ।बिलासपुर रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के गुदमा आमगांव सेक्शन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है । इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी बदल गया है जिससे यात्रियों को असुविधा होने वाली है ।