मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार , खरीदारों से साथ मोटरसाइकिल जप्त !

बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// शहर में घूम घूम कर बाइक चोरी करने वाले शातिर चोरों को थाना तारबाहर और ACCU की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ।जिनके कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है । इसके साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले चार खरीददारों को भी पुलिस ने चोरी की बाइक सहित पकड़ा है ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना तारबाहर और ACCU पुलिस को सूचना मिली कि पामगढ़ निवासी पवन यादव और संदीप यादव द्वारा मिलकर बिलासपुर एवं आसपास के जिलों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी कर रहे हैं । जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने बिलासपुर ,कोरबा ,मुंगेली और भाटापारा शहर से कुल 7 मोटरसाइकिल चोरी किया है । जिसमें से चार मोटरसाइकिल को पामगढ़ निवासी संतोष कुमार चौहान ,साधुराम पटेल ,कृष्णा सूर्यवंशी एवं शिवशंकर पटेल को बेच दिया है । वहीं तीन अन्य मोटरसाइकिल को छिपाकर रखा है । इसके बाद थाना तारबाहर की पुलिस और ACCU की टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 बाइक बरामद कर ली है ।