CG सड़क हादसा : बेलगाम ट्रेलर के चालक ने एक महिला और पुरुष समेत दो बच्चों को लिया चपेट में , मौके पर महिला की हुई मौत , पुरुष सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल !
बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम /थाना पचपेड़ी क्षेत्र में आज दोपहर हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं महिला के देवर और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है । जिन्हें बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही एवं जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोंधरा शिवनाथ नदी के पुल के पास आज दोपहर करीब 3:00 बजे बलौदाबाजार की ओर से आ रही ट्रेलर ने बाइक क्रमांक सीजी 11 ए ए 7231 में सवार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी हिमेश कुमार पटेल 18 वर्ष जो कि अपनी भाभी मल्लिका पटेल पति तुलसीराम पटेल उम्र (37 वर्ष) और दो बच्चे विवांश (4 वर्ष) पंकज (18 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया । जिसमें महिला तुलसी पटेल का सर ट्रेलर के पहियों के नीचे आने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

वहीं बाइक में चला रहे हिमेश के साथ दो बच्चे विवांश और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों ने पचपेड़ी पुलिस को इस घटना की सूचना दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका और घायलों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । जहां मृतिका के शव को मर्चुरी में रखवा कर घायलों को बिलासपुर स्थित सिम्स मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है ।




