“मां बेटी और मौसी” को बनाया हवस का शिकार , तांत्रिक ने धनवान बनने का लालच देकर किया दुष्कर्म , बेटे और पति को दर्शन करने भेज दिया था मंदिर
रतलाम/( शिखर दर्शन ))/मध्य प्रदेश के जिला रतलाम में तंत्र-मंत्र के बहाने महिलाओं से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । आरोपी ने धनवान बनने का लालच दिखाकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं से दुष्कर्म किया है । पीड़ित महिलाओं से उसने कहा कि घर में धन गड़ा हुआ है जिसे निकालने के लिए उसे तंत्र मंत्र करना पड़ेगा । इसके बाद 7 दिनों तक उसने महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया ।

बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक बालवीर बैरागी किसी काम से आलोट आया हुआ था । यहां रेलवे स्टेशन पर वह पीड़ित परिवार के एक परिचित वाले के संपर्क में आया और उसने गड़ा धन निकालने की बात कही । धन के लालच में परिवार वालों ने भी उसे अपने आलोट स्थित घर पर बुला लिया । पीड़ित महिला ने बताया कि तांत्रिक उनके गले में एक ताबीज पहना देता था । और पानी में कुछ घोलकर पिला देता था । जिससे उनका दिमाग काम करना बंद कर देता था इसके बाद आरोपी पीड़िता के पति व लड़के पर दबाव बनाकर उन्हें मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए भेज देता था ।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आरोपी एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे सप्ताह भर धन का लालच दिखाकर महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता है । तांत्रिक ने मां, बेटी और मौसी को अपनी हवस का शिकार बनाया है । घर वालों ने जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने पुलिस के पास तांत्रिक के खिलाफ शिकायत की ।
मामले में एसडीओपी साबेरा अंसारी ने बताया कि तांत्रिक द्वारा इन तीन महिलाओ के साथ अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है । राजस्थान का रहने वाला आरोपी रेलवे स्टेशन में था यहां एक महिला ने तांत्रिक से अपनी परेशानी बताई । तब तांत्रिक ने कहा कि मैं एक तांत्रिक हूं और आपकी सारी परेशानियां दूर कर दूंगा साथ ही धनवान बना दूंगा । इसके लिए उसे घर आकर पूजा पाठ करनी पड़ेगी इसके बाद आरोपी उनके घर गया और वहीं पर रहने लगा पीड़ित महिलाओं के बयान लिए जा रहे हैं आगे की कार्यवाही की जा रही है ।



