बाइक में करतब दिखाना युवक को पड़ा महंगा …. सीट पर खड़े होकर चलाई बाइक , कोर्ट ने लगाया 6 हजार रु. का जुर्माना !
भिलाई /(शिखर दर्शन)// चलती मोटरसाइकिल की सीट पर खड़े होकर करतब दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया । पुलिस ने प्रकरण न्यायालय में पेश किया जिस पर कोर्ट ने उसे 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया । और पुलिस ने उससे माफी मंगवाई है ।

रविवार को युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें वह युवाओं से अपील कर रहा है कि इस तरह का स्टंट करते हुए वाहन ना चलाएं , यह खुद के लिए और दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकता है । युवक की इस लापरवाही का एक नागरिक ने वीडियो बनाया था और यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479192029 पर भेज दिया था । वीडियो में नजर आ रही बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक को खोजा और प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया ।

इधर माननीय न्यायालय ने युवक पर 6 हजार रूपए का जुर्माना लगाया । कार्यवाही के बाद युवक ने दोबारा ऐसी लापरवाही न करने की कसम खाई ।
शुक्रवार को यातायात पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9479 1920 29 पर एक वीडियो मिला था । जिसमें एक युवक मरोदा टैंक ओवरब्रिज के आगे चलती हुई बाइक पर स्टंट बाजी कर रहा था । वीडियो में नजर आई बाइक के पंजीयन नंबर CG – 07 CR 1638 के आधार पर वाहन चालक साहिल खान (18 वर्ष) निवासी निजामी चौक के बारे में पता लगाया गया । इसके बाद पुलिस ने उसकी लापरवाही का प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया । माननीय न्यायालय ने साहिल खान पर 6 हजार का जुर्माना लगाया ।



