चखना बना बवाल , शराबी ने बिना पूछे खा लिया चखना…. नाराज युवकों ने बेरहमी से पीटा , देखिए वीडियो :

ग्वालियर /(शिखर दर्शन) लाइसेंसी शराब आहता में शराब पीते वक्त एक शराबी को दूसरे का चखना खाना बड़ा ही महंगा पड़ गया । जिसके कारण नाराज युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा ।
शहर के डीडी मॉल के पास एक लाइसेंसी शराब के अहाते में शराब पीने वाले तमाम लोगों के बीच एक युवक ने दूसरे ग्रुप का चखना उनके प्लेट से बिना पूछे उठाकर खा लिया । जिससे दूसरे ग्रुप के शराब पी रहे लोगों ने उस युवक को बिना पूछे चखना खाने के जुर्म में सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर कपड़ा उतार कर पीटा ।
जब युवकों ने उससे चखना खाने की वजह पूछा तो शराबी बोला कि शराब पीते समय चखना जरूरी होता है । इसके बाद शराबी ने गाली गलौज शुरू कर दी । बिना पूछे चखना खाना और फिर ऊपर से गाली गलौज करने से नाराज युवकों ने उसको जमकर सबक सिखाया । दोनों युवकों ने शराबी को अर्धनग्न करके दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिस किसी को भी शराबी की इस करतूत और उसके शराब के साथ चखना खाने की विधि और उसके ज्ञान बांटने की बात मालूम चल रही है । सभी जमकर ठहाके लगा रहे हैं ।



