बस्तर संभाग
मुखबिरी के संदेह में युवक की हत्या , नक्सलियों ने गला रेत कर उतारा मौत के घाट , सड़क पर फेंका शव !
सुकमा /(शिखर दर्शन)// नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक युवक की हत्या कर दी है । युवक का गला रेत कर शव को सड़क पर फेंक दिया है । शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका हैं । जिसने नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिए जाने की जिम्मेदारी ली है । मामला भेजी थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के अनुसार युवक का नाम पोडियम जोगा है जो कि नक्सल प्रभावित गांव पालमडगु का रहने वाला था । नक्सलियों ने इसे गांव से अगवा किया और जंगल के इलाके में लेकर गए। जहां पहले पिटाई की फिर पुलिस का मुखबिर बताकर गला रेत दिया फिर शव को सड़क पर फेंक दिया है ।



