बिलासपुर संभाग
गाड़ी जलाने का आरोप लगाकर पुलिस वाले ने मचाया हंगामा…. किया मारपीट और गाली गलौज ,जान से मारने की दी धमकी , SP ने किया सस्पेंड

बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// जिले के कोटा थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है । जिसमें पुलिसकर्मी ने केवल संदेह के आधार पर इतना हंगामा मचाया की पड़ोस में रहने वाली आवेदिका और उसका परिवार अत्यंत भयभीत हो गया है।जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने पर उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 12 फरवरी की रात 11:00 बजे प्रधान आरक्षक अमर संजय कुजूर ने गाड़ी जलाने का आरोप लगाकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी । और उसके परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता एवं गाली गलौज किया । जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से की गई ।



