रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : CM साय श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए करेंगे रवाना , स्कूलों में मनाया जाएगा “मातृ पितृ पूजन दिवस” भाजपा कार्यालय में खाद्य मंत्री सुनेंगे लोगों की समस्याएं , भूपेश बघेल किसान आंदोलन में होंगे शामिल

रायपुर/( शिखर दर्शन)// अयोध्या में श्री राम मंदिर दर्शन के लिए आज रायपुर से राम भक्तों को लेकर आस्था एक्सप्रेस नाम की रेलगाड़ी रवाना होगी । जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय दोपहर 12:00 बजे हरी झंडी दिखाएंगे । मुख्यमंत्री विष्णु देव के साथ संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और बड़ी संख्या में स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।

स्कूलों में माता-पिता की पूजा करेंगे बच्चे :

सभी स्कूलों में आज “मातृ पितृ दिवस” मनाया जाएगा आज बसंत पंचमी का पर्व भी मनाया जाएगा स्कूलों में सरस्वती पूजा के साथ माता-पिता की पूजा की जाएगी । इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी हुआ है ।मुख्यमंत्री साए ने भी 14 फरवरी को “मातृ पितृ दिवस” घोषित किया था ।

मंत्री दयाल दास सुनेंगे लोगों की समस्याएं :

भारतीय जनता पार्टी के सहयोग केंद्र का आज दूसरा दिन है । खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहेंगे । और कार्यकर्ताओं व जनता की समस्याएं सुनेंगे ।

बघेल जाएंगे आज दिल्ली

भारत जोड़ो नया यात्रा के स्थगित होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली कूच किया है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे । वह सुबह 9:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे पूर्व मुख्यमंत्री किसान आंदोलन में शामिल हो सकते हैं इंडिया एलायंस के सदस्यों से भी चर्चा कर सकते हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!