छत्तीसगढ़
आज उदयपुर से निकलेगी राहुल गांधी की …. “न्याय यात्रा”


राहुल गांधी की भारत जोड़ो “न्याय यात्रा 13 फरवरी को सरगुजा संभाग के उदयपुर से फिर शुरू होगी । यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले कई गांव में राहुल गांधी की नुक्कड़ सभाएं होंगी ।किसान संगठनों , एनजीओ विहान महिला समूह ,श्रमिक संगठनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी इस दौरान मुलाकात होगी । यात्रा प्रारंभ होने और अंबिकापुर पहुंचने तक के मार्ग के लिए उदयपुर लखनपुर और अंबिकापुर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने अपनी तैयारी को पूरा कर लिया है ।



