छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : बजट सत्र का आज सातवां दिन , गोमती और कुंवर करेंगे ध्यान आकर्षण , प्रदेश के कुछ हिस्सों में होगी बारिश !

रायपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज सातवां दिन है । आज प्रश्न काल में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ,खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रस्तावों को पटल पर रखेंगे ।

ध्यान आकर्षण के दौरान विधायक गोमती साय कुनकुरी विधानसभा के ग्राम दुलदुला स्थित नदी में उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण कार्य रोके जाने से हो रही परेशानियों की और उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण का ध्यान आकर्षित करेंगी । वहीं कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद प्रदेश में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाओं की ओर उपमुख्यमंत्री (ग्रह) का ध्यान आकर्षित करेंगे वित्तीय वर्ष 2024 , 25 आय व्यय पर सामान्य चर्चा होगी ।
बारिश का अलर्ट :
प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बारिश हो सकती है । मौसम विभाग के मुताबिक विंड कंजर्वेशन के कारण मौसम में बदलाव आया है । अगले दो दिनों तक तापमान में बदलाव की आशंका नहीं है। बता दें कि सोमवार को भी प्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई थी । आज सरगुजा संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना है । मौसम विभाग में इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है ।



