CM मोहन यादव ने जवान के निधन पर जताया गहरा शोक , परिवार को 11 लख रुपए की सहायता राशि का किया ऐलान , आज दी जाएगी शहीद को अंतिम विदाई
भोपाल/ (शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सेना के शहीद सूबेदार अनिल वर्मा के निधन पर गहरा शोक जताया हैं । उन्होंने सूबेदार के परिवार को आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया है । आज सीहोर के लसूडिया परिहार में अनिल वर्मा का अंतिम संस्कार होगा । कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा भी शामिल होंगे ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की माटी के लाल वीर सपूत सूबेदार अनिल वर्मा जी के “लेह” क्षेत्र में मां भारती की सेवा में अपने प्राण निछावर करने पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की है । इस बलिदान पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सीहोर जिले के इछावर के ग्राम लसूडिया परिहार निवासी वीर जवान के परिजनों को मुख्यमंत्री सुरक्षा अनुदान से 11 लख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे वीर जवान की अंतिम यात्रा में कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा सम्मिलित होंगे ।