अब नर्सिंग कॉलेज में बिना परीक्षा दिए नहीं मिलेगा प्रवेश , फैसला लिए जाने की यह है वजह ….
भोपाल /(शिखर दर्शन))/ प्रदेश के नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज अब अपनी मर्जी से सीटें नहीं भर पाएंगे । कालेजों के फर्जीबाड़े पर लगाम लगाने के लिए अब प्रवेश परीक्षा से ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे । नए सत्र में “प्रवेश परीक्षा” के माध्यम से ही कॉलेज में प्रवेश दिए जाएंगे ।
विश्वविद्यालय ने सत्र 2024 , 25 से परीक्षा के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है । प्रशासन ने कहा है कि यदि नर्सिंग काउंसलिंग व पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा कराने के लिए तैयार नहीं होता तो विश्वविद्यालय खुद प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा । इस संबंध में कार्य परिषद में निर्णय लिया गया है । वहीं प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं ।
प्रदेश में नर्सिंग व पैरामेडिकल के लगभग 500 कॉलेज हैं । नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग , पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग , होगी तो पैरामेडिकल कॉलेज में DMLD , BMLD सहित अन्य कोर्स में प्रवेश मिलेगा । इससे पहले नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज अपनी मनमर्जी से प्रवेश दे रहे थे । परंतु अब ऐसा नहीं हो सकेगा ।