रायपुर संभाग

पेट फाड़ कर बाहर निकल गई थी दो गोली , डॉक्टर ने दो फीट खराबअतड़ी काट कर निकली , दुबई से भारत आया था यात्री

रायपुर /(शिखर दर्शन)// सारनाथ एक्सप्रेस में आरपीएफ जवान से चली गोली के मामले में एक नया अपडेट आया है। जवान की बंदूक से जो फायरिंग हुई उसमें ऊपर बर्थ में सो रहे यात्री दानिश सिद्दीकी के कमर और पेट के पास जो दो गोलियां लगी वह बाहर निकल गई थी । डॉक्टरों ने परिजनों को बताया की घायल के पेट में गोली नहीं थी ।

    घायल यात्री दानिश सिद्दीकी के पेट का जिन डॉक्टरों ने अपरेशन किया उन्होंने दानिश के परिजनों को बताया कि गोली यात्री के पेट को फाड़कर बाहर निकल गई थी । और उसके पेट में गोली नहीं थी । हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने अब तक यह पुष्टि नहीं किया है की गोली उन्होंने बरामद की है या नहीं ।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मरीज का ऑपरेशन कर उसकी 2 फीट लंबी अतड़ी काट कर वापस जोड़ दी गई है । और मरीज अगले 2 से 3 दिनों तक क्रिटिकल कंडीशन में रहेगा । अस्पताल सूत्रों के अनुसार मरीज की अतड़ी में  8 से 10 छेद हो गए थे ।इसलिए उसे काट कर बाहर निकाल दिया गया है ।

     परिजनों के मुताबिक दानिश सिद्दीकी की शादी 1 वर्ष पहले हुई थी और उसके घर बच्चे का जन्म हुआ है जिसे देखने के लिए वह दुबई से नौरोजाबाद अपने घर पहुंचा था । इसी बीच उनके पिता के हार्ट का ट्रीटमेंट भिलाई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था और इसी के लिए वह मध्यप्रदेश के नौरोजाबाद से सारनाथ एक्सप्रेस में सवार होकर भिलाई जा रहे थे   जहां परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं । इधर गोली चलने की वजह से मौत के मुंह में गए आरपीएफ जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया है । जहां से उसके मृत शरीर को उसके गृह ग्राम राजस्थान भेजने की तैयारी है ।

   

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!