पत्नी ने पति को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया… नशेड़ी पति की प्रताड़ना से थी तंग , योजना बनाकर दिया घटना को अंजाम…..
रायगढ़ /(शिखर दर्शन)// नशेड़ी पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने ही पति को पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद महिला फरार हो गई ।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को लैलूंगा पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा नगर के एक नवनिर्मित मकान में एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिली है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान राजू रजक पिता अशर्फीलाल रजक उम्र (45 वर्ष) निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ लैलूंगा के रूप में की ।इस दौरान मृतक के छोटे भाई कैलाश रजक ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसका भाई राजू रजक ने एनिमा एक्का से प्रेम विवाह किया था । उसने यह भी बताया की उनका करीब 14 साल का एक लड़का भी है ।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई राजू करीब 5 साल से ग्राम कोंबो में रहता था 6 फरवरी को अपने परिवार के साथ इंदिरा नगर लैलूंगा उनके घर आया था । राजू शराब पीने का आदी था । 8 फरवरी को भी राजू ने शराब पिया हुआ था । दोनों पति-पत्नी ने रात को लड़ाई झगड़ा किया , और फिर रात को ही घर से निकल गए दूसरे दिन 9 फरवरी को सुबह पता चला कि इंदिरा नगर में पवन मिंज के नवनिर्मित मकान के अंदर राजू का शव पड़ा हुआ है और जो की जली हुई स्थिति में है । इधर मामले के बाद लैलूंगा पुलिस ने घटना को लेकर मृतक की पत्नी एनिमा एक्का को हिरासत में लेकर पूछताछ किया , तो पता चला कि उसने योजना के तहत पति की आग लगाकर हत्या करना स्वीकार किया है । उसने बताया कि उसके पति राजू रजक शराब पीकर आए दिन झगड़ा ,मारपीट ,गाली गलौज करता था जिससे तंग आकर उसने उसकी पेट्रोल से आग लगाकर हत्या करने का प्लान बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया है । फिलहाल पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है ।



